Friday, October 22, 2010

चंकी पांडे थे जहाज के कप्तान


इमैजिन पर शुरू होने जा रहे शो में अभिनेता चंकी पांडे ने बताया कि पिछले जन्म में वो एक जहाज के कप्तान थे। इतना ही नहीं उनका कहना था कि उनका नाम डेनियल था और वे अपनी जीवन साथी रेबेका के साथ लिस्बन में रहते थे। उनका जहाज लिस्बन से गोआ स्वर्ण मुद्राएँ लेकर निकला था।

डॉ. तृप्ति जैन ने जब चंकी को पिछली जिंदगी के सफर का अनुभव कराया तो वे पहुँच गए सन् 1800 के आसपास और पिछली जिंदगी के कई राज खुलकर सामने आए। इस बारे में चंकी कहते हैं ‘इस राज ने मुझे स्तब्ध करने के साथ-साथ राहत भी पहुँचाई है। अब मैं शांति महसूस कर रहा हूँ और एक सकारात्मक बदलाव के लिए आशन्वित हूँ।‘ पिछले सीजन की सफलता के बाद एक बार फिर इस लोकप्रिय शो को शुरू किया जा रहा है। कार्यक्रम ‘राज पिछले जन्म का’ का दूसरा भाग 23 अक्टूबर से इमैजिन पर शुरू होने जा रहा है। जिसमें इस बार कई सैलिब्रिटीज नजर आयेंगे।

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York