
योग गुरु बाबा रामदेव ने कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को योग करके तनाव घटाने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि कश्मीर घाटी में जारी अशांति से राज्य के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला अत्यधिक तनाव में हैं इसलिए उन्हें योग करना चाहिये। साथ ही उन्होंने राज्य के हालिया संकट पर जम्मू-कश्मीर विधानसभा में उमर अब्दुल्ला द्वारा की गई टिप्पणी की भी आलोचना की। उन्होंने कहा कि उमर अलगाववादियों की भाषा बोल रहे हैं। मुख्यमंत्री को इस तरह की बयानबाजी कर खुद को विवादों में डालने से बचना चाहिए।
रामदेव ने कहा, उमर को खुद का तनाव दूर करने के लिए उन्हें योग करने की जरूरत है। अलगावादियों की भाषा बोलकर उन्होंने देश की अखंडता को चुनौती दी है। बाबा रामदेव ने कश्मीर के मौजूदा हालात पर कहा, उमर असहाय हैं और यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि उमर द्वारा विधानसभा में टिप्पणी किए जाने के बावजूद केन्द्र ने प्रतिक्रिया नहीं की।
No comments:
Post a Comment