
शिकागो: अमेरिका के प्रतिष्ठित लिबरल आर्ट्स एंड साइंसेज कॉलेज की छात्रा मिस हाकिंसन पिछले दिनों एक पोर्न फिल्म में बेहद ही आपत्तिजनक हालत में नज़र आई थी। जिसके चलते विश्वविद्यालय ने उसकी स्कॉलरशिप को तत्काल प्रभाव से रोक दिया था।
अंग्रेजी अखबार द टेलीग्राफ के मुताबिक भूगोल की डिग्री ले रही इस छात्रा ने पोर्न फिल्म के ऑडिशन के दौरान एरिजोना राज्य विश्वविद्यालय का पहचान पत्र यह कहते हुए दिखाया है कि वो 18 साल की है और पोर्न फिल्म के लिए एकदम उपयुक्त प्रतिभागी है।
वहीं मिस हाकिंसन के इस कृत्य पर पूर्व छात्र ने विश्वविद्यालय बोर्ड से पत्र लिखकर मांग की है कि वो मिस हाकिंसन की (32000) अमेरिकी डॉलर की स्कॉलरशिप को तुरंत रद्द कर दें। विश्वविद्यालय प्रशासन ने हाकिंसन की स्कॉलरशिप को रोक दिया है। मिस हाकिंसन को न अपनी स्कॉलरशिप से हाथ धोना पड़ा। बल्कि उसे विश्वविद्यालय से निकालने की भी तैयारी की जा रही है।
No comments:
Post a Comment