
गुड़गांव में आज से प्रॉपर्टी के दाम 5 से 20 प्रतिशत तक बढ़ जाएंगे। हरियाणा सरकार द्वारा सर्किल रेट में बढ़ोतरी की वजह से ऐसा हुआ है। सरकार का मानना है कि गुड़गांव में प्रॉपर्टी के रेट और सर्किल रेट में विषमता है और इन्हें सुधारने की जरूरत है। जिला प्रशासन ने इस वित्त वर्ष में दूसरी बार सर्किल रेट बढ़ाये हैं। सरकार के मुताबिक इससे उन किसानों को ज्यादा मुआवजा मिल सकेगा जिनकी जमीन का अधिग्रहण हुआ है। सरकारी एजेंसी हुडा अभी कई इलाकों खासकर केएमपी एक्सप्रेसवे के इर्द गिर्द जमीन का अधिग्रहण कर रही है। वहां के किसानों को इससे अच्छा मुआवजा मिल सकेगा।
हालाकि इस बढ़ोतरी से गुड़गांव में प्रॉपर्टी के रेट तो नहीं बढ़ेंगे लेकिन रजिस्ट्री करानी महंगी हो जाएगी। मुख्य गुड़गांव में इसका असर ज्यादा पड़ेगा। लेकिन मानेसर और पटौदी पर यह असर ज्यादा नहीं होगा। नए शहर और प्राइवेट कालोनियां में इसका असर 20 प्रतिशत तक होगा। गुड़गांव में प्रॉपर्टी के रजिस्टरी के पैटर्न देखने के बाद सरकार ने यह कदम उठाया है। वहां पर सरकार की तय कीमतों में और असल प्रॉपर्टी के रेट में बहुत फर्क है। सरकार का मानना है कि इससे ब्लैक मनी बड़े पैमाने पर पैदा होती है।
No comments:
Post a Comment