
हरिद्वार: ज्वालापुर में रेलवे का एक पुल अब तक कई लोगों की जान ले चुका है। दरअसल कोई दूसरा रास्ता न होने की वजह से लोग इस पुल का ही इस्तेमाल करते हैं। जिस ट्रैक को इस इलाके के लोग पैदल चलने के लिए इस्तेमाल करते है उस ट्रैक पर ट्रेन गुजरती है। क्योंकि ट्रेक के आस पास जगह नही है। इसलिये अगर सामने से कोई जा रहा हो और दूसरे साइड से ट्रेन आ रही हो तो दुर्घटना होना तय है। ऐसा ही कुछ रविवार के दिन हुआ जब इस पुल ने दो लोगों की जान ले ली।
दरअसल चार बच्चे और एक शादीशुदा दंपत्ति पुल के इस रास्ते से गुजर रहे थे, तभी दूसरे रास्ते से ट्रेन आ गई। सामने दिख रही मौत से बचने के लिए सभी ने पुल से पानी में छलांग लगा दी। यहां मौजूद लोगों ने बच्चों तो किसी तरह बचा लिया लेकिन दंपत्ति पानी में बह गये। पुल पर लगातार हो रहे हादसे ने प्रशासन की नींद उड़ा दी है। जिसके चलते अब इस पर आम लोगों के आने जाने पर प्रतिबंध पर विचार किया जा रहा है। लेकिन जब तब यहां के लोगों के लिए किसी दूसरे रास्ते का इंतजाम नहीं हो जाता तब तक अपनी जान जोखिम में डालने के सिवाए इनके पास कोई चारा नहीं है।
No comments:
Post a Comment