Tuesday, October 12, 2010

टाटा मोटर्स की नई कार लॉन्च




नई दिल्ली: इनोवा और जइलो को टक्कर देने के लिए टाटा मोटर्स ने अपनी नई कार एरिया लॉन्च की है। जिसकी कीमत 12.91 लाख रूपए से लेकर 15.50 लाख रूपए तक है। एरिया क्रॉसओवर कार है। तीन वर्जन में लॉन्च की जा रही एरिया में फोर ब्हील ड्राइव दी गई है। इसमें 2.2 लीटर का इंजन है, जो 140 बीएचपी पावर देता है साथ ही इसमें क्रूज कंट्रोल और जीपीएस जैसे फीचर भी है। सुरक्षा के मामले में भी एरिया में बीएमडबल्यू की गाड़ियों जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए है। टाटा एरिया टोयोटा की इनोवा और महिंद्रा एंड महिंद्रा की जाइलो को टक्कर देगी। कंपनी के मुताबिक इस कार को जल्द ही यूरोप को निर्यात किया जाएगा और इसके बाद वह इसे अमेरिका एवं एशिया को निर्यात करेगी।


No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York