
बीकानेर: राजस्थान में ऑनर किलिंग का एक और मामला सामने आया है। चुरू जिले के हमीरवास थाना क्षेत्र में माता पिता ने अपनी पुत्री की हत्या करके उसका शव जला दिया। यही नहीं सबूत मिटाने के लिए उसकी राख को खेत में बिखेर दिया।
थाना प्रभारी महेन्द्र दत्त शर्मा ने बताया कि हमीरवास के खिरपाली बडी़ गांव के भवानी सिंह राजपूत की पुत्री प्रिया(20) के सूरज कुमार(25) से पिछले दो वर्षों से प्रेम संबंध थे। भवानी सिंह सूरज को नापसंद करता था, इसलिये उसने प्रिया की शादी अहमदाबाद में कर दी। लेकिन कुछ महीनों बाद प्रिया मायके आई और वहां से सूरज के साथ जयपुर चली गई जहां उन्होंने आर्यसमाज मंदिर में शादी कर ली और पति पत्नी की तरह जयपुर में रहने लगे। 20 सितम्बर को सूरज किसी काम से बाहर गया था तब प्रिया के परिजन उसे ढूंढते हुए जयपुर पहुंच गए और उसे अपने गावं ले गए। इस पर सूरज कुमार ने प्रिया के परिजनों के खिलाफ अपनी पत्नी के अपहरण का आरोप लगाते हुए जयपुर के जवाहर सर्किल थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी। इस पर पुलिस दल ने 10 अक्टूबर को प्रिया को पिलानी के समीप एक गांव से उसके एक रिश्तेदार के घर ढूंढ निकाला और उसका बयान ले कर जयपुर लौट गया।
थाना प्रभारी के मुताबिक भवानी सिंह उसी दिन प्रिया को अपने गांव खिरपाली ले आया और उसी रात उसने अपनी पत्नी संतोष कंवर के साथ खेत में बनी ढाणी में प्रिया की गला दबाकर हत्या करके शव को जला दिया। इसकी जानकारी सूरज को मिलने पर उसने कल हमीरवास थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज करा दी। कल पुलिस ने खेत में मृतका का जला हुआ शव बरामद कर लिया और भवानी सिंह और संतोष कंवर को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि भवानी सिंह ने अपनी बेटी की हत्या करना स्वीकार कर लिया है। दोनों को कल अदालत में पेश किया जायेगा।
No comments:
Post a Comment