Wednesday, October 13, 2010

टेस्ट सीरिज़ में भारत का क्लीन स्वीप


बंगलुरु: मेज़बान भारत ने विश्व चैंपियन आस्ट्रेलिया को लगातार दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में हराकर सीरिज़ २-० से अपने नाम कर ली है।बंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गये दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच में भारत ने आस्ट्रेलिया को ७ विकेट से हराकर बार्डर-गावस्कर ट्राफ़ी अपने नाम की। पहली पारी में शानदार दोहरा शतक जमाने वाले सचिन तेंदुलकर को "मैन आफ़ द मैच" मैन आफ़ द सीरिज़ का खिताब भी मिला।
पहली पारी में १७ रन से पिछ्ड़ी आस्ट्रेलिया की दूसरी पारी २२३ रनों पर सिमट गई, भारत को जीत के लिये मिले २०७ रनों के लक्ष्य को हासिल करने में कोई ख़ास परेशानी नहीं हुई। हालांकि सहवाग के रूप में भारत का पहला विकेट जल्दी गिर गया था। लेकिन चेतेश्वर पुजारा (७३) और सचिन तेंदुलकर (५३) की पारियों की बदौलत भारत ने जीत के लिये ज़रूरी रन आसानी से जुटा लिये। आस्ट्रेलिया की यह लगातार तीसरी टेस्ट हार है और इस हार के साथ ही आस्ट्रेलिया विश्व टेस्ट रेंकिंग में फ़िसलकर पांचवें स्थान पर आ गया है। वहीं भारत ने अपनी नं.१ रेंकिंग को बरकरार रखा है।

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York