राष्ट्रपति ओबामा भी अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन के पसंदीदा होटल मौर्या में ठहरेंगे। ओबामा अपनी पत्नी मिशेल के साथ इस होटल के प्रेसीडेंशियल सुइट में रुकेंगे। इस सुइट में डाइनिंग रुम के अलावा सोना स्टीम बाथ की भी व्यवस्था है। आईटीसी समूह का यह होटल मौर्या अपने शानदार व्यंजनों के लिए जाना जाता है। इस बार भी यहां के बावर्ची ओबामा के लिए एक खास डिश बनाएंगे और उसका नाम ओबामा पर होगा। दरअसल राष्ट्रपति ने खुद ही इसकी इच्छा जाहिर की है क्योंकि इसके पहले बिल क्लिंटन के नाम पर ऐसा डिश बन चुका है।
वहीं ओबामा ने मुंबई में ठहरनें के लिये ताज होटल को चुना है। उनके लिये इस होटल के खास कमरे ‘टाटा सुइट ‘ को चुना गया है और वहां इसके लिए जरुरी तैयारियां भी शुरु हो गई है। टाटा सुइट 5000 वर्गफुट में फैला हुआ है और इसके एक रात का किराया सात लाख रुपए है। इस कमरे में शयन कक्ष , ड़ाइनिंग हॉल, ड्राइंग रुम, के अलावा कई बाथरुम भी हैं। इसमें वाईफाई सहित तमाम तरह की सुविधाएं हैं। इसमें अपनी तरह की अदभुत कलाकृतियां भी हैं जिन्हें हमले के बाद फिर से तैयार किया गया है। यही नहीं इसकी खिड़की से अरब सागर और गेटवे ऑफ इंडिया भी दिखता है।
अगर किसी वजह से ओबामा टाटा सुइट में नहीं ठहर पाए तो वे राजपूत सुइट में ठहरेंगे। ’राजपूत’ सुइट भी उतना ही आलीशान है जितना की ’टाटा सुइट’। होटल ताज में 285 कमरे और 42 सुइट हैं जिनका एक रात का किराया 85,000 रुपए से सवा लाख रुपए तक है।
Achhi Jankari Di hai apne
ReplyDelete