वाशिंगटन: रोबोट के जरिए मानवों के काम को आसान बनाने के बाद वैज्ञानिक इन रोबोटों को और ज्यादा एडवांस करने की दिशा में काम कर रहे हैं। वैज्ञानिक एक ऐसे सॉफ्टवेयर का निर्माण कर रहे हैं जिसके माध्यम से स्वतंत्र रोबोटों को और ज्यादा आसानी और बिना गलतियों के मार्गदर्शित करने में सहायता मिलेगी।
एक अंतरराष्ट्रीय दल न्यू साउथ वेल्स विश्वविद्यालय के मार्क विट्टी के नेतृत्व में एक ऐसी प्रणाली पर काम कर रहा है जिससे स्वतंत्र रोबोट मैपिंग और स्कैनिंग में बहुत शीघ्रता से अपने काम का अंदाजा लगा लेंगे और इससे समुद्री परिवहन संबंधित गलतियों की संभावना बहुत कम हो जाएगी।
वैज्ञानिकों के अनुसार यह सॉफ्टवेयर बड़े नक्शे को कई छोटे-छोटे भागों में बांट देता है और फिर इस बात की जाँच करता है कि स्कैनिंग और मैपिंग के दौरान कहीं कोई गड़बड़ी तो नहीं हुई है। इसके बाद यह रोबोट को उसके रास्ते के पुन आकलन की इजाजत देता है ताकि गलतियों को दूर किया जा सके। वैज्ञानिकों का कहना है कि इस तकनीक का सबसे ज्यादा लाभ उस स्थिति में ज्यादा होगा जब बहुत सारे रोबोट एक साथ काम करेंगे।
No comments:
Post a Comment