अब दमदार और स्टाइलिश कारों के शौकीन लोगों के लिए एक अच्छी ख़बर है, कि देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड भारत में अपनी बेहतरीन लग्जरी सेडान किजाशी को अगले महीने लांच करने की तैयारी कर रही है।
किजाशी में सुजुकी 2,400 सीसी यूरो-4 पेट्रोल इंजन लगा है। 21 इंच का खास टायर वाली यह कार सड़कों पर आपको बेहतर ग्रिप देगी। साथ ही किजाशी का इंटीरियर भी काफी आकर्षक है। भारतीय सड़कों पर इसका मुकाबला होंडा अकॉर्ड, टोयोटा कोरोला, ह्युंडई सोनाटा, और फोक्सवैगन जेट्टा से होगा। मारुति सुजुकी, किजाशी को स्पोर्ट्स क्रॉसओवर के तौर पर उतारेगी, जिसके फीचर एसयूवी के होंगे, लेकिन इसे कार के प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है।
हालांकि कंपनी की तरफ से अबतक किजाशी की कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन माना जा रहा है कि इसकी कीमत 12 लाख रुपए से ज्यादा होगी। किजाशी को सबसे पहले साल 2007 में फ्रैंकफर्ट मोटर शो में पेश किया गया था। इसके बाद इसी साल दिल्ली ऑटो एक्सपो में भी इसे डिस्प्ले किया गया। जिसके बाद से ही लोग बेसब्री से भारत इसके लांच का इंतजार कर रहे हैं।
No comments:
Post a Comment