
भारत में खिलौनों से लेकर कल पुर्जों तक हर तरह का सामान बेच रहे चीन ने अब भारत के ऑटो बाजार में घुसने की तैयारी कर ली है। चीन की सबसे बड़ी कार कंपनी शंघाई ऑटोमेटिव इंडस्ट्री कार्पोरेशन (एसएआईसी) जनरल मोटर्स की मदद से भारतीय बाजार में एक छोटी, दो बड़ी कारें और दो तरह के ट्रक उतारने जा रही है।
एसएआईसी की कार नैनो जितनी सस्ती तो नहीं होगी लेकिन यह जनरल मोटर्स की कार स्पार्क से कम दाम की होगी। चीन की गाड़ियां जनरल मोटर्स के हलोल प्लांट में बनाई जाएगी। कंपनी के मुताबिक चीनी कारें भारत में सफल होंगी और ये कारें भारत में अगले दो सालों में उतरेंगी।
भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा कार बाजार है। इसलिए दुनिया की हर छोटी बड़ी कार कंपनी की नजर इस बाजार पर रहती है।
No comments:
Post a Comment