
नई दिल्ली : कॉमनवेल्थ गेम्स में खिलाड़ियों के लिये बने खेलगांव के टॉयलेट्स में भारी मात्रा में कंडोम मिल रहे हैं परेशानी की बात यह है कि इनसे टॉयलेट ब्लॉक हो रहे हैं। अक्षरधाम के पास बने खेलगांव में विभिन्न देशों से आए खिलाड़ी बड़ी तादाद में कंडोम इस्तेमाल कर रहे हैं। वहीं, राष्ट्रमंडल खेल महासंघ यानि सीजीएफ़ के प्रमुख माइक फेनेल का इस पर कहना है कि खिलाड़ी सुरक्षित सेक्स को बढावा दे रहे हैं।
खेलगांव के टॉयलेट कंडोम के कारण अवरूद्ध होने के बारे में पूछने पर सीजीएफ अध्यक्ष ने कहा, 'यदि ऐसा हो रहा है तो इससे साबित होता है कि कंडोम का इस्तेमाल हो रहा है और यह सकारात्मक बात है।'
उन्होंने कहा, 'कुछ साल पहले यह मसला विवादास्पद था, लेकिन अब नहीं। सुरक्षित सेक्स को बढ़ावा देना अच्छी बात है।'
बार्सिलोना में 1992 के बाद से हर खेलगांव में कंडोम मुफ्त बांटे जाते हैं, ताकि एड्स के प्रति जागरूकता फैलाई जा सके।गौरतलब है कि पेइचिंग ओलिंपिक में भी एक लाख कंडोम बांटे गए थे।
No comments:
Post a Comment