
नई दिल्ली : कॉमनवेल्थ गेम्स के चौथे दिन भी भारतीय शूटर्स का स्वर्णिम अभियान जारी रहा। शूटरों ने चौथे दिन भारत के लिए 2 गोल्ड मेडल जीते। भारत के निशानेबाज ओंकार सिंह और गुरप्रीत सिंह ने 10 मीटर एयर पिस्टल पेयर्स स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता। इसके पहले विजय कुमार और गुरप्रीत सिंह की जोड़ी ने 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल इवेंट में देश के लिए 12वां गोल्ड मेडल जीता।
शूटिंग इवेंट के तीसरे दिन भारत के गोल्ड मेडल अभियान की शुरूआत विजय और गुरप्रीत की जोड़ी ने 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल में स्वर्ण पदक के साथ की। इन दोनों ने दिन के पहले फाइनल में 1162 पॉइंट के नए कॉमनवेल्थ रेकॉर्ड के साथ भारत को निशानेबाजी में छठा पदक दिलाया। इस जोड़ी ने विजय कुमार और पेम्बा तेमांग के मेलबर्न में 2006 में बनाए 1134 पॉइंट के रेकॉर्ड को काफी पीछे छोड़ा। इस इवेंट का सिल्वर मेडल मलेशिया के हासली इजवान आमिर हसन और हाफिज आदजा (1144 अंक) को मिला, जबकि बुस क्विक और डेविड चेपमैन (1125 अंक) की ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी को ब्रॉन्ज से संतोष करना पड़ा।
इसके बाद ओंकार सिंह और गुरप्रीत सिंह ने 10 मीटर एयर पिस्टल पेयर्स स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता।
No comments:
Post a Comment