
लंदन: सुनने में भले ही अजीब लग रहा हो लेकिन यह बात सौ फ़ीसदी सही है कि अमेरिकन अभिनेत्री एवं पोपस्टार कर्टनी लव ने अपने न्यूड फोटो माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर डाली हैं और वह भी एक नहीं बल्कि दो न्यूड फ़ोटो। अपने बुरे व्यवहार और ड्रग्स की आदत को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाली 46 वर्षीय लव अपनी निजी बातों को ट्विटर पर दूसरों के साथ शेयर करने के लिए जानी जाती है। लेकिन इस बार उन्होंने अपने न्यूड फोटो ट्विटर पर डालकर सबको हैरान कर दिया है।
कर्टनी लव के न्यूड फोटो देखकर प्रशंसक काफी हैरान हैं। इन तस्वीरों में लव केवल एक अंतर्वस्त्र पहने हुए है। एक फोटो में उन्होंने केवल अंडरवीयर पहन रखा है। और एक अन्य फोटो में उसने अपने ब्रेस्ट को हाथों से ढका हुआ है।दूसरे फोटो में उसने एक केवल टाइट निकर पहन रखा है जबकि स्कर्ट नहीं पहना। लेकिन अब कर्टनी लव को अपनी करनी पर पछतावा हो रहा है। उन्होंने ट्विटर से हटने का भी फैसला किया है। उन्होंने लिखा, 'मैं ट्विटर छोड़ रही हूँ। ये तस्वीरें मेरे प्रेमी के लिए थी।' विवादों के चलते सुर्खियों में रहने वाली लव का अपने प्रेमी कोबेन के साथ संबंध अच्छा नहीं रहा है साथ ही अपनी १८ साल की बेटी फ्रांसिस बीन के साथ भी उसका संबंध अच्छा नहीं है। उसकी बेटी कोबेन के साथ रहती है जबकि लव खुद न्यूयॉर्क में रहती है।
No comments:
Post a Comment