Thursday, October 7, 2010

संघ और सिमी की विचारधारा एक : राहुल

भोपाल : कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) और प्रतिबंधित संगठन स्टूडेंट इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) को एक समान बताया है। राहुल के मुताबिक दोनों संगठन कट्टरवादी हैं, क्योंकि इन दोनों संगठनों की विचाराधारा समान है। वहीं राहुल के इस बयान के बाद बीजेपी ने कड़ी नाराज़गी ज़ाहिर की है।
युवक कांग्रेस के सदस्यता अभियान पर मध्य प्रदेश के तीन दिवसीय प्रवास के अंतिम दिन राहुल गांधी ने बुधवार को भोपाल में संवाददाता सम्मलेन में कहा कि उन्होंने पहले भी कहा है और अब भी कहते है कि जिन लोगों की विचारधारा सिमी और आरएसएस जैसे संगठनों से मेल खाती है, उन्हें युवक कांग्रेस में प्रवेश नहीं दिया जा सकता। मेरा लक्ष्य युवाओं के लिए राजनीति के दरवाजे खोलना है।
वहीं भाजपा ने राहुल के इस बयान पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराते हुए उन्हें मानसिक रूप से असंतुलित, अज्ञानी, उद्दंड और अपरिपक्व करार दिया। संघ ने कहा कि कांग्रेस महासचिव को केवल इटली और कोलंबिया ही नहीं, बल्कि भारत की संस्कृति का भी कुछ ज्ञान होना चाहिए। यह पहला मौका है जब भाजपा ने राहुल गांधी पर इस तरह की व्यक्तिगत टिप्पणी की है। बहरहाल, राहुल गांधी के इस बयान के बाद कांग्रेस और भगवा खेमा एक बार फिर आमने-सामने आ गये हैं।

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York