
नई दिल्ली: शूटिंग प्रतियोगिता में भारत की सफलता का सिलसिला जारी है। गगन नारंग द्वारा 10 मीटर एयर राइफल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने के बाद महिला वर्ग में अनीसा सईद ने भी 25 मीटर एयर पिस्टल में गोल्ड मेडल जीत लिया। इस प्रतियोगिता में भारत की ही राही सरनोबत ने रजत पदक जीता।
इससे पहले सुबह नारंग ने 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में गोल्ड मेडल हासिल करते हुए अपने ही वर्ल्ड रिकॉर्ड की एक बार फिर बराबरी कर ली। इसी इवेंट में ओलिंपिक चैंपियन अभिनव बिंद्रा को सिल्वर मेडल मिला।
उधर, शूटिंग के डबल ट्रैप पेयर इवेंट में रजन सोढ़ी और अशेर नोरिया ने सिल्वर मेडल जीता। वह गोल्ड मेड़ल जीतने वाले इंग्लैंड के शूटर से बस 1 पॉइंट पीछे रह गए। इन पदकों के साथ ही भारत ने आज फिर दो स्वर्ण और तीन रजत पदकों पर अपना कब्जा जमा लिया है।
No comments:
Post a Comment