Wednesday, October 6, 2010

'बिग बॉस' के घर के सामने शिव सेना का प्रदर्शन

मुंबई: लोनावला हिल स्टेशन में रियलिटी शो 'बिग बॉस' के शूटिंग स्थल वाले बंगले के सामने प्रदर्शन करने को लेकर शिवसेना के करीब 25 कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

रिएलिटी टेलीविजन शो बिग बॉस की मुश्किलें खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है। पहले ही दिन से विवादों में घिरे शो बिग बॉस के प्रस्तोता सलमान खान है। तीन अक्टूबर को शुरू हुए इस शो में बालीवुड अभिनेता सलमान खान ने इसमें हिस्सा लेने वाले 14 प्रतिभागियों का परिचय कराया। इन प्रतिभागियों में पाकिस्तान की पूर्व मॉडल एवं पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद आसिफ की पूर्व गर्लफ्रेंड वीना मलिक, पाकिस्तानी लोकप्रिय चैट शो की मेजबान बेगम नवाजिश अली शामिल हैं। इस बात पर शिव सेना और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने आपत्ति जताते हुए इसमें बाधा पहुंचाने की चेतावनी दी थी।

पुलिस के मुताबिक शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने इस कार्यक्रम में दो पाकिस्तानी कलाकारों के भाग लेने की निंदा करते हुए आधे घंटे तक नारेबाजी की। इससे पहले रिएलिटी टेलीविजन कार्यक्रम बिग बॉस में पाकिस्तानी कलाकारों के हिस्सा लेने के कारण शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने इसमें बाधा पहुंचाने की चेतावनी दी थी। ठाकरे ने एक बयान में कहा, कुछ भी हो, हम इस शो को आयोजित नहीं होने देंगे। हमें कानून एवं व्यवस्था बनाये रखने के नाम पर चेतावनी जारी न करें। शिवसेना इस टेलीविजन शो को बाधित करेगी।

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York