
नई दिल्ली: कॉमनवेल्थ खेलों के चलते सरकार ने दिल्ली को ही नहीं बल्कि कई लोगों की जिन्दगी को भी बदल दिया है। रेलवे स्टेशन पर धड़ाधड़ अंग्रेजी बोल रहे कुलियों को अच्छी मेहमानवाजी के लिए अंग्रेजी सिखाने के इंतजाम सरकार की ओर से किए गए हैं। जिसके चलते मोहम्मद अंसार के लिये विदेशी मेहमानों से बात करना आसान हो गया है।
आप जानकर हैरान होंगे कि अंसार ने महज़ चौथी क्लास तक पढ़ाई की है। लेकिन कॉमनवेल्थ गेम्स का ऐसा रंग चढ़ा कि पहले उसने रेलवे की तरफ से चलाई जाने वाली तीन दिन की इंगलिश की क्लास अटेंड की और इतने से मन नहीं माना तो अपने बेटे से ही पढ़ना शुरू कर दिया। अंसार जैसे तमाम कुलियों को विदेशी मेहमानों से बिना किसी झिझक के बात करते देखा जा सकता है। वैसे नॉदर्न रेलवे ने दो हजार कुलियों को इंगलिश की बेसिक जानकारी दी है। जिससे विदेशी मेहमानों के सामने रेलवे की अच्छी इमेज बने।
खेल के बहाने ही सही रेलवे की इस छोटी सी पहल ने कुलियों को नई सोच और नई दिशा दी है।
No comments:
Post a Comment