
इंग्लैंड के विरोध पर ऑस्ट्रेलियाई धावक सैली पियरसन से उनका स्वर्ण पदक छीन लिया गया है। पियरसन ने विवादास्पद दौड़ 11.28 सेकेंड में पूरी की जो राष्ट्रमंडल खेलों के इतिहास में तीसरा सबसे कम समय का रिकार्ड है। लेकिन ज्यूरी की जांच के बाद उन्हें दोषी पाया गया और विजेता का खिताब छीन लिया गया।
इंग्लैंड के मुताबिक ऑस्ट्रेलियाई धावक सैली पियरसन ने 100 मीटर स्पर्धा में गलत तरीके से शुरुआत की थी। इंग्लैंड की धावक लारा टर्नर को अधिकारियों ने गलत शुरुआत के लिए लाल कार्ड दिखा दिया लेकिन पियरसन ने भी गलत शुरुआत की थी और उन्हें निराशा में अपना हाथ चेहरे पर रखते हुए देखा गया।
टरनर और पियरसन में टरनर अंतिम आईं और बाद में आधिकारिक रूप से उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया। बाद में इंग्लैंड ने आधिकारिक रूप से शिकायत दर्ज कराई और अपीली ज्यूरी ने यह फैसला देने में तीन घंटे से ज्यादा समय लिया कि पियरसन ने भी गलत तरीके से शुरूआत की। उनसे पदक छिन लिया गया और नाइजीरिया की ओसायेमी ओलुडामोला को विजेता घोषित किया गया जिन्होंने 11.32 सेकेंड का समय लिया था। सेंट विसेंट की नताशा मेयर्स को रजत पदक और इंग्लैंड की कैथरीन एंडाकोट को कांस्य पदक हासिल हुआ।
No comments:
Post a Comment