
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के जन्मदिन पर उनके फ़ैन्स उन्हें 68 पाउंड का केक भेंट करने की तैयारी में हैं। 11 अक्टूबर को बिग बी के जीवन के 68 साल पूरे होंगे और इसी दिन उन्हें ये केक दिया जाएगा।
उत्तर प्रदेश के बरेली शहर में रहने वाले लोग अमिताभ को ये विशाल केक भेंट करने की तैयारी में जुटे हैं। जब केक इतना विशाल है तो तैयारी भी बड़ी ही होगी। शहर के एक फैन क्लब के सदस्य केक लेकर मुंबई जा रहे हैं और अमिताभ के हाथों केक कटवाने के बाद उन्हें अपने हाथों से ये केक खिलाएंगे। इसके साथ ही अमिताभ को एक बड़ी पेंटिंग भी इस मौके पर भेंट की जाएगी। ये पेंटिंग करीब पांच दशक पुरानी अमिताभ की एक तस्वीर के आधार पर बनी है। जिसमें वो अपनी मां और पिताजी के साथ नजर आ रहे हैं। 1945 में ली गई इस तस्वीर में अमिताभ की उम्र केवल तीन साल थी।
फैन क्लब के निदेशक एम ए जावेद अंसारी के मुताबिक, क्लब के सदस्यों ने अमिताभ से उन्हें 68 पाउंड का केक भेंट करने की इजाजत मांगी थी जिसे उन्होंने मान लिया है और उन्होंने क्लब के सदस्यों को एक पत्र भी लिखा है, जिसमें उन्होंने अपने मां बाप के इस शहर से जुड़ाव का जिक्र किया है। क्लब के सदस्य तो चाहते हैं कि अमिताभ से जुड़ी तस्वीरों पर शहर में एक म्यूजियम भी बनाई जाए।
अमिताभ का जन्मदिन 11 अक्टूबर को है। इसलिये मुंबई पहुंच कर अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिये क्लब के पांच सदस्य गुरुवार को बरेली से मुंबई के लिए रवाना हो गये है।
No comments:
Post a Comment