
बस अब कुछ ही इंतजार के बाद भारतीय सड़कों पर आपको नज़र आयेगी दुनिया की सबसे मंहगी और तेज कार। जी हां यह कार अब बिल्कुल तैयार है।
दुनिया की सबसे मंहगी और तेज कार बुगाती वेरॉन 16.4 ग्रांड स्पोर्ट इस महीने के अंत तक भारत में लॉन्च होने वाली है। और अगर आपका इस कार को अपना बनाने का सपना हैं, तो आपको ख़र्च करने होंगे क़रीब 12 करोड़ रुपये। दुनिया की इस सबसे तेज़ कार बुगाटी की टॉप स्पीड 410km/hr है।
No comments:
Post a Comment