दिसंबर 2010 से जर्मन ऑटो दिग्गज बीएमडब्ल्यू ने भारत में अपनी मोटरसाइकिलें बेचने का ऐलान कर दिया है। शुरुआत में कंपनी अपनी आर और के सिरीज की मोटरसाइकिलों के अलावा सुपरबाइक एस 1000 आरआर को लांच करेगी। कंपनी दिल्ली, मुंबई और बंगलुरू से अपनी प्रीमियम रेंज की मोटरसाइकिल बेचने की शुरूआत करेगी।
इन प्रीमियम मोटरसाइकिलों की कीमत 18 लाख रुपये से ज्यादा होने का अनुमान है। बीएमडब्ल्यू मोटोराड के जनरल डायरेक्टर हेंड्रिक वॉन कुनहेम ने कहा कि बीएमडब्ल्यू समूह पहले से भी भारत में सफलतापूर्वक स्थापित हो चुका है जिसमें उत्पादन इकाई के अलावा बीएमडब्ल्यू समूह के लिए सेल्स नेटवर्क भी तैयार है।
अब प्रीमियम बाइकों का बाजार भारत में विकसित होना शुरू हो चुका है। कंपनी ने बताया कि इन मोटरसाइकिलों का निर्माण बर्लिन में किया जाएगा और इन्हें भारत में कंप्लीटली बिल्ड-अप यूनिट (सीबीयू) के तौर पर बेचा जाएगा।
No comments:
Post a Comment