Sunday, October 31, 2010

मास्टर सचिन बने 'आइकन ऑफ द मिलेनियम'



मुम्बई: मैदान के अंदर फिट और बाहर हिट मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर को मुम्बई में आयोजित दूसरे सहारा इंडिया खेल पुरस्कार समारोह में एक नहीं बल्कि दो-दो पुरस्कारों से नवाजा गया।

तेंडुलकर को 'साल का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर' और 'आइकन ऑफ द मिलेनियन' पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् (आईसीसी ) से भी तेंडुलकर को साल के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर का खिताब मिला था।

इसके अलावा कॉमनवेल्थ गेम्स के गोल्ड मेडलिस्ट पहलवान सुशील कुमार को सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी और पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन मुक्केबाज एम.सी. मैरीकॉम को साल की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी का पुरस्कार दिया गया।

इतना ही नहीं कॉमनवेल्थ गेम्स में चार गोल्ड मेडल जीतने वाले निशानेबाज गगन नारंग को 'खेलों का सर्वश्रेष्ठ पुरूष खिलाड़ी' के पुरस्कार से नवाजा गया। वहीं इस ग्रुप में तीरंदाजी में गोल्ड जीतने वाली दीपिका कुमारी को सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी चुना गया। महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज को सहारा ने इस साल की 'सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर' चुना है।

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York