
सोनी चैनल पर प्रसारित होने जा रहे रियलिटी शो "कौन बनेगा करोड़पति-4" में समय के साथ कुछ बदलाव किये गये है।
केबीसी-4 को लांच करते हुए दो करो़ड़ की इनामी राशि रखी गई थी, जिसे बढ़ाकर अब पाँच करोड़ कर दिया है। अब केबीसी-4 में शामिल होने वाले प्रतिभागी को 60 मिनट में पाँच करो़ड़ जीतने का मौका मिलेगा। लेकिन इस बार इनामी राशि के साथ-साथ कॉन्सेप्ट में भी थो़ड़ा बदलाव किया गया है। अब इसे ज्यादा तेज, तीखा बनाया गया है। सवाल का जवाब देने के लिए समय की कमी के साथ ही लाइफलाइन में और एक लाइन जोड़ी गई है।
केबीसी-4 के होस्ट महानायक अमिताभ बच्चन का कहना है कि 5 करोड़ रुपये ऐसी राशि है, जिससे किसी की भी कुछ पुश्तें आराम से बैठकर खा सकती हैं, लेकिन ये रकम जीतना इतना आसान नहीं है।
No comments:
Post a Comment