Thursday, September 30, 2010

3जी सेवायें अब एयरसेल पर भी


नई दिल्ली: अब मोबाइल कंपनी एयरसेल लिमिटेड ने भी अपनी 3जी सेवा लांच करने का ऐलान किया है। इस सेवा को लांच करने के लिए कंपनी 50 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी। एयरसेल के सीईओ गुरदीप सिंह का कहना है कि कंपनी जनवरी-मार्च 2011 के दौरान 3जी सेवा लांच कर देगी। 3जी बोली प्रक्रिया के दौरान कंपनी को देश भर में 13 टेलीकॉम सर्कलों के लिए 3जी स्पेक्ट्रम का आवंटन हुआ है। इसके अलावा बीडब्ल्यूए के लिए कंपनी को 8 टेलीकॉम सर्कलों में स्पेक्ट्रम मिल गया है। सिंह ने बताया कि 3जी लांच करने के शुरुआती दौर में कंपनी प्रत्येक टेलीकॉम सर्कल के टॉप 10 शहरों में यह सेवा लांच करेगी और फिर इसके बाद पूरे सर्कल में। सिंह ने बताया कि कंपनी दशहरा से राजस्थान में भी अपनी मोबाइल सेवाएं लांच कर देगी। इसके साथ ही कंपनी देश भर के समस्त 23 टेलीकॉम सर्कलों में सेवा देने वाली कंपनी बन जाएगी।

इसके अलावा कंपनी मोबाइल पर मोबाइल ट्रायेज नाम की हेल्थकेयर सुविधाएं भी मुहैया कराएगी। जिसके तहत लोगों को मोबाइल पर वॉयस के सहारे मैडिकल सेवाएं और परामर्श उपलब्ध होंगे। मोबाइल ट्रायेज पर प्रति कंसलटेंसी के लिए ग्राहकों से 45 रुपये का शुल्क वसूला जाएगा। एयरसेल ने बुधवार को इस सेवा के लिये अपोलो हॉस्पिटल्स समूह के साथ करार किया है। यह सेवा कंपनी दीवाली के मौके पर लांच करेगी।


No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York