Thursday, September 30, 2010

बल्क एसएमएस और एमएमएस पर 1 अक्टूबर तक रोक


नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने बल्क एसएमएस और एमएमएस पर लगे प्रतिबंध की सीमा बढ़ाकर एक अक्टूबर कर दी है। केंद्रीय गृह मंत्री ने बुधवार को कहा था कि अयोध्या विवाद पर इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ द्वारा फैसला सुनाए जाने के मद्देनजर बडे पैमाने पर एक साथ भेजे जाने वाले एसएमएस [बल्क एसएमएस] और एमएमएस पर केंद्र की ओर से लगाया गया प्रतिबंध अगले आदेश तक जारी रहेगा।
ऐसा इसलिये किया गया जिससे भड़काऊ माहौल पैदा करने की किसी भी कोशिश को नाकाम किया जा सके। केंद्र सरकार ने 22 सितंबर को बल्क एसएमएस और एमएमएस पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया था, जिसे बढ़ाकर पहले 29 सितंबर और फिर 30 सितंबर कर दिया गया था। चिदंबरम ने कहा कि गड़बड़ी फैलाने की कथित कोशिश के रूप में सरकार को एक संकेत मिला था कि बल्क एसएमएस के जरिए संदिग्ध संदेश भेजे जा रहे हैं इसी वजह से इस पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया गया था।
बुधवार को सुप्रीमकोर्ट के फैसले के बाद सरकार ने देशभर में बल्क शार्ट मैसेज सर्विसेज (एसएमएस) और मल्टी-मीडिया मैसेजिंग सर्विसेज (एमएमएस) पर लगी पाबंदी को कल तक के लिए बढ़ा दी है।

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York