
CWG की तैयारियों से नाखुश गृह मंत्री पी चिदंबरम ने नाराजगी जताते हुए आयोजन समिति को निर्देश दिया है कि वे जल्द से जल्द काम को खत्म करें, नहीं तो सुरक्षा देने में परेशानी होगी। चिदंबरम ने आयोजन समिति को काम पूरा करने के लिए कल तक की डेडलाइन दी है। उन्होंने सुरक्षा के मुद्दे पर चिंता जताते हुए कहा है कि अगर समय सीमा चूकी तो सुरक्षा देने में खलल हो सकता है। चिदंबरम ने सुरक्षा को लेकर एक बैठक बुलाई थी जिसमें गृह सचिव, आतंरिक सुरक्षा सचिव, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शामिल हुए। वहीं दिल्ली पुलिस कमिश्नर वाई एस डडवाल ने सुरक्षा इंतजामों पर संतुष्टि जताते हुए कहा है कि हमारी सुरक्षा फूलप्रूफ है।
No comments:
Post a Comment