Wednesday, September 22, 2010

भूपति ने दिया वैवाहिक जिंदगी में धोखा:श्वेता जयशंकर


न्यूयार्क: टेनिस स्टार महेश भूपति की पूर्व पत्नी श्वेता जयशंकर ने बॉलीवुड एक्ट्रेस लारा दत्ता पर उनकी जिंदगी बर्बाद करने का आरोप लगाया है इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि भूपति ने भी उन्हें वैवाहिक जिंदगी में धोखा दिया है। भूपति और लारा ने 19 सितंबर को अमेरिका में सगाई कर ली है।
श्वेता जयशंकर ने एक इंटरव्यू में कहा कि लारा ने भूपति की जिंदगी में आकर उनका (श्वेता का) जीवन तबाह कर दिया है। उन्होंने कहा कि मुझे बिना बताए, दोनों चुपचाप मिलते रहे और मुझे पूरी तरह अंधेरे में रखा। शादी के पहले श्वेता एक सफल मॉडल थीं और 1998 में मिस इंडिया इंटरनेशनल चुनी गईं थीं। इसके बाद उनका भूपति से विवाह हो गया। शादी के तत्काल बाद से ही दोनों के बीच विवाद शुरू हो गए थे और 6 साल साथ के बाद वे अलग अलग हो गए। श्वेता और महेश करीब दो साल से अलग रह रहे थे और इस साल जुलाई में उनके बीच तलाक हो गया है।

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York