Wednesday, September 22, 2010

नेस्ले कंपनी का आर एंड डी सेंटर अब गुड़गांव में


भारतीय बाजार के ग्रोथ से प्रभावित स्विस एफएमसीजी कंपनी नेस्ले अब अपने उत्पादन के भारतीयकरण पर जोर दे रही है। इसलिये नेस्ले कंपनी अब भारत में अपना आर एंड डी सेंटर लगाने की तैयारी में है। 230 करोड़ के बजट वाला ये सेंटर गुड़गांव के नजदीक मानेसर में लगाया जाएगा। इस सेंटर में कंपनी कई तरह के फूड आइटम पर काम करेगी। नेस्ले के उत्पादों में मैगी नूडल्स के अलावा नेस्कैफे, किटकैट चॉकलेट महत्वपूर्ण हैं। जुलाई 2012 तक चालू होने वाले इस सेंटर की शुरूआत में 40 वैज्ञानिक और इंजीनियर काम करेंगे।

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York