
भारतीय बाजार के ग्रोथ से प्रभावित स्विस एफएमसीजी कंपनी नेस्ले अब अपने उत्पादन के भारतीयकरण पर जोर दे रही है। इसलिये नेस्ले कंपनी अब भारत में अपना आर एंड डी सेंटर लगाने की तैयारी में है। 230 करोड़ के बजट वाला ये सेंटर गुड़गांव के नजदीक मानेसर में लगाया जाएगा। इस सेंटर में कंपनी कई तरह के फूड आइटम पर काम करेगी। नेस्ले के उत्पादों में मैगी नूडल्स के अलावा नेस्कैफे, किटकैट चॉकलेट महत्वपूर्ण हैं। जुलाई 2012 तक चालू होने वाले इस सेंटर की शुरूआत में 40 वैज्ञानिक और इंजीनियर काम करेंगे।
No comments:
Post a Comment