Wednesday, September 22, 2010

खेलों पर खतरा:ब्रिज के बाद स्‍टेडियम की सीलिंग गिरी


लगातार बिगड़ते दिल्ली के हालातों का असर अब राष्‍ट्रमंडल खेलों पर भी पड़ने लगा है। रविवार से रुक-रुक कर हो रही बारिश से स्टेडियम और खेल गांव को काफी नुकसान पहुंचा है। नेहरु स्टेडियम में वेट लिफ्टिंग का इवेंट होना है, और नेहरू स्टेडियम में वेटलिफ्टिंग वेन्यू की फॉल्स सीलिंग अचानक गिर गई है। हालांकि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है। मंगलवार को नेहरू स्टेडियम के पास बन रहा एक फुटओवर ब्रिज भी गिर गया था, जिसमें 23 लोग घायल हुए थे। कल की घटना के बाद कई देशों ने खेल से हटने तक के संकेत दे दिए हैं। इंग्‍लैंड के कई नामी एथलीटों ने तो राष्‍ट्रमंडल खेल के लिए दिल्‍ली आने से मना कर दिया है। यहां तक की इंग्लैंड ने कॉमनवेल्थ खेलों की आयोजन समिति को 24 घंटे का अल्टीमेटम दे दिया है। खेल गांव की हालत बेहतर नहीं हुई तो इंग्लैंड कॉमनवेल्थ खेलों से हट सकता है। उधर, स्कॉटलैंड के 41 एथलीटों ने कॉमनवेल्थ खेलों में हिस्सा लेने के लिए अपनी यात्रा को टाल दिया है।

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York