Thursday, September 23, 2010

ट्रेन की चपेट में आने से हाथी की मौत


सिलीगुड़ी के जंगल में ट्रेन की चपेट में आने के कारण एक हाथी की मौत हो गई है। इस वजह से कुछ देर के लिए इलाके से ट्रेनों का आवाजाही को रोक दिया गया। वन विभाग के अधिकारियों ने हाथी की मौत के लिए रेलवे को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि सुनसान होने की वजह से जंगल में ट्रेन की स्पीड काफी ज़्यादा होती है। यही वजह है कि जंगली जानवर ट्रैक क्रॉस करते वक्त ट्रेन की चपेट में आ जाते हैं इसलिये उन्होंने कई बार रेलवे के अधिकारियों से मिलकर जंगल में ट्रेन की गति कम रखने की गुजारिश की थी। बावजूद इसके उनकी मांग पर ध्यान नहीं दिया गया।


No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York