Sunday, September 12, 2010

बीजेपी और शिवसेना का निशाना बने सलमान

मुंबई हमले पर दिए अपने तीखे बयान के बाद राजनीतिक दलों की आलोचना के शिकार सलमान खान अब अपने बयान पर सफाई देते नज़र आये। उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि आतंकवादी हमला चाहे कहीं भी हो, उसे माफ नहीं किया जा सकता। सलमान ने लिखा है कि वे जो कुछ बोलते हैं उस पर विवाद खड़ा कर दिया जाता है और आगे से वे किसी को भी इंटरव्यू नहीं देंगे और अगर देंगे तो खुद भी रिकॉर्ड रखेंगे। गौरतलब है कि सलमान खान ने एक पाकिस्तानी न्यूज चैनल को दिए अपने इंटरव्यू में मुंबई हमले पर एक विवादास्पद बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि 26/11 के मुंबई अटैक से पहले भी भारत में कई आतंकवादी हमले हुए हैं, लेकिन 26/11 के हमले में आतंकियों ने ताज और ओबरॉय जैसे होटलों को निशाना बनाया और इसमें अमीर लोग मरे। इसलिए ज्यादा हंगामा हुआ। सलमान के इस बयान को बीजेपी और शिवसेना ने उन्हे माफी मांगने को कहा था। बीजेपी नेता सैय्यद शाहनवाज़ हुसैन ने बयान की कड़ी निंदा की और कहा कि सलमान को देश से माफी मांगनी चाहिए

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York