
तिरुवनंतपुरम: केरल में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पवित्र रमजान महीने की समाप्ति के रूप में मनाया जाने वाला ईद उल फितर का त्योहार आज पूरे उत्साह के साथ मनाया। जबकि देश के ज्यादातर हिस्सों में यह पर्व शनिवार को मनाया जाएगा।
केरल में शुक्रवार सुबह जब लोग ईदगाहों और मस्जिदों में ईद-उल-फितर की विशेष नमाज के लिए इकट्ठा हुए तो रिमझिम बारिश की फुहारे पड़ रही थीं लेकिन इसके बावजूद भी यहां ईद के आयोजनों के उत्साह में कोई कमी नहीं आई। जहां राजधानी तिरूवनंतपुरम में बारिश के कारण नमाज में देरी हुई वहीं कोच्चा और कोझिकोड में कई स्थानों ऎन मौके पर बदलना पड़ा। राज्य के मुस्लिम बहुल जिलों में बड़े पैमाने पर ईद के आयोजन हुए।
No comments:
Post a Comment