Friday, September 10, 2010

99 वर्षीय बुजुर्ग महिला का यौन उत्पीड़न

आस्ट्रेलिया: मेलबर्न में एक बुजुर्ग महिला के यौन उत्पीड़न का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पिछले सप्ताह हुई इस घटना में 20 वर्षीया एक युवक ने 99 वर्षीय इस महिला का ना सिर्फ यौन उत्पीडन किया बल्कि उसके साथ मार-पीट भी की है। स्थनीय मीडिया के अनुसार इस युवक की आयु 17 से 22 वर्ष के लगभग है। यह घटना उस वक़्त हुई जब वह महिला अपने घर में अकेली थी। पुलिस के अनुसार यह युवक सुबह 10.30 और 11 बजे के बीच महिला के घर पहुंचा। जब महिला दरवाजे पर आई तो वह उसे जबरदस्ती अंदर ले गया। इसके बाद युवक ने करीब आधे घंटे तक महिला के साथ मार-पीट की और उसे यौन उत्पीड़न का शिकार बनाया। हैवानियत की हद पार करने का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आये है।


No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York