
मुंबई. भारतीय टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा और उनके शौहर शोएब मलिक रियलिटी शो 'बिग बॉस' का हिस्सा नहीं बनेंगे। मीडिया में खबरें आई थी कि निकाह के बाद विवादों से घिरे इस दंपती को रिएलिटी शो 'बिग बॉस' के चौथे सीजन का हिस्सा बनाया जा सकता है। लेकिन सानिया के प्रवक्ता ने कहा है कि इसमें कोई सच्चाई नहीं है और रियलिटी शो के प्रचार के लिए टेनिस खिलाड़ी के नाम का इस्तेमाल किया जा रहा है।
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान द्वारा होस्ट किये जाने वाले शो 'बिग बॉस-4' को कलर्स चैनल पर प्रसारित किया जायेगा। इस शो में ऐसी हस्तियां हिस्सा लेती हैं, जो कहीं न कहीं विवादों से घिरी हो। जहां बिग बॉस के सीजन 4 में राहुल महाजन अपनी पत्नी डिंपी के साथ शिरकत कर सकते हैं। वहीं स्पॉट फिक्सिंग मामले में मोहम्मद आसिफ से संपर्क होने के बाद विवादों में आई बॉलीवुड एक्ट्रेस नीतू चंद्रा और असिफ की पूर्व प्रेमिका वीना मलिक को भी शो में बुलाए जाने की उम्मीद है। खबर है कि नौकरानी से बलात्कार का आरोप झेल रहे बॉलीवुड अभिनेता शाइनी आहूजा भी इस रियलिटी शो का हिस्सा बनने जा रहे हैं।
No comments:
Post a Comment