Friday, July 2, 2010

आमिर ने अमिताभ को दी पटखनी.....

आमिर खान ने माइक्रो ब्लॉगिंग साईट 'ट्विटर' पर अपनी जोरदार उपस्थिति दर्ज कराई है। ट्विटर पर आमिर की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि ट्विटर ज्वाइन करने के 12 घंटों के भीतर ही आमिर खान के 50 ,000 से ज्यादा फॉलोवर हो गए। ट्विटर ज्वाइन करने के लिए आमिर को अमिताभ बच्चन ने मनाया था मगर ट्विटर ज्वाइन करने के पहले ही दिन आमिर ने बिग बी को भी पीछे छोड़ दिया है। बिग बी के ट्विटर ज्वाइन करने के पहले दिन 37 ,500 फॉलोवर्स थे जबकि आमिर के 12 घंटों के भीतर ही 50 ,000 से ज्यादा फॉलोवर्स हो गए हैं । आमिर ट्विटर पर अभी सिर्फ अमिताभ को ही फ़ॉलो कर रहे हैं । आमिर ने अपनी पहली ट्वीट अमिताभ बच्चन को की है जिसमें उन्होंने उनका धन्यवाद करते हुए लिखा है " भला गर्दिश में फलककी चैन देती है किसे इंशा,गनीमत है कि हम सूरत यहां दो चार बैठे हैं...सिर्फ आपके लिए सर " इस पर अमिताभ ने जवाब देते हुए लिखा है,थेंक यू आमिर,हैप्पी ट्विटिंग ।


: न्यूज़लाइन एजेंसीज़

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York