Tuesday, July 13, 2010

गेहूं सड़ने के मामले में दोषी अधिकारियों को सज़ा

एफसीआई की लापरवाही से सड़ रहे गेहूं के मामले में कृषि मंत्री शरद पवार ने कहा है कि इस मामले में दोषी अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कृषि मंत्री ने ये बात दिल्ली में हो रही राज्यों के खाद्य सचिवों की कांफ्रेंस में कही। गौरतलब है कि एफसीआई का लाखों क्विंटल गेंहू अलग- अलग शहरों में बारिश से भीग कर बर्बाद हो चुका है। कितना गेहूं बरबाद हुआ है, ये तो एफसीआई को पता होगा, या स्टॉक रजिस्टर से पता चलेगा। लेकिन हिंदुस्तान में 58 हज़ार करोड़ का अनाज हर साल यूं ही गोदामों में सड़ जाता है। एक आरटीआई एप्लिकेशन के तहत सामने आई जानकारी के मुताबिक पिछले दस साल में भारत ने 10 लाख टन अनाज गंवाया जिससे हर साल 1 करोड़ लोगों का पेट भरा जा सकता था। हर साल एफसीआई गोदामों के रख-रखाव पर 242 करोड़ रुपये खर्च करती है और सालाना ढाई करोड़ से ज़्यादा रकम सिर्फ बरबाद अनाज को ठिकाने लगाने में खर्च होती है। अब देखना ये है कि कृषि मंत्री शरद पवार अब इस मामले में दोषी अधिकारियों के खिलाफ क्या कार्यवाही करते है।


No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York