
नई दिल्ली. टीम इंडिया के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी अब भारत के सबसे धनवान क्रिकेटरों की श्रेणी में शामिल हो गए हैं। हाल ही में धोनी ने 200 करोड़ रुपए के एंडोर्समेंट एग्रीमेंट करके टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है। इसके पहले क्रिकेट की दुनिया के सबसे महान क्रिकेटर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर टीम इंडिया के सबसे धनवान खिलाड़ी थे। सचिन 2006 में 180 करोड़ रुपए का करार किया था लेकिन धोनी ने सचिन को भी पीछे छोड़ दिया। देश के सबसे मंहगे स्पोर्ट्समैन धोनी ने स्पोर्ट्स एंड टेलेंट मैनेजमेंट कंपनी राइट स्पोर्ट्स मैनेजमेंट एंड माइंड स्केप वन के साथ (रुपए 200 करोड़) तीन साल के लिए करार किया है। इस ज्वाइंट वेंचर में धोनी विज्ञापन, पोस्टर जैसी तस्वीरों के उपयोग, कोपरेरेट प्रोफाइल, पेटंट और डिजिटल राइट के संबंध में एंडोर्समेंट की देख-रेख करेंगे। ज्वाइंट वेंचर के मालिक के साथ धोनी का बहुत अच्छा संबंध है, और राइटी स्पोर्ट्स के अध्यक्ष जाने-माने उद्योगपति अरुण पांडे टीम इंडिया के कप्तान धोनी के बिजनेस एसोसिएट्स भी हैं। इन सबको देखकर तो यही कहा जा सकता है कि टीम इंडिया के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी का सितारा इस समय बुलंदियों पर है।
No comments:
Post a Comment