Tuesday, July 13, 2010

केटी प्राईस जैसा दिखना चाहता हूं!!

लंदन:

इसे आप पागलपन कहें या फ़िर इसे जुनून कहें, लेकिन लीड्स प्रांत के रहने वाले 18 वर्षीय एक लड़के रिचर्ड ने अपना लिंग परिवर्तित करके स्त्री रूप धारण करने की ठान ली है। रिचर्ड सुप्रसिद्ध माडल केटी प्राईस के जैसा दिखना चाहता है, उसके अनुसार, केटी प्राईस एक आदर्श नारी है, उसका ना केवल रंग रूप, चेहरा मोहरा उसे पसंद है, बल्कि रिचर्ड उसे एक मज़बूत नारी के रूप में भी देखता है।

रिचर्ड के परिवार के अनुसार उसने 12 वर्ष की आयु से ही लड़कियों जैसा पहनावा अपना लिया था और अब तो वह लिंग परिवर्तित करने के लिये भी कटिबद्ध है।

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York