Tuesday, July 13, 2010

आफ़त बन कर बरसा पानी, दिल्ली में 11 लोगों की मौत

नई दिल्ली:
राजधानी में भारी बारिश ने जन जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। सोमवार देर शाम हुई इस बारिश से अलग अलग घटनाओं में 11 लोगों की मौत हो गई। ये बारिश शाम 5.30 से 8.30 के करीब हुई, जिससे कई घरों में भी पानी भर गया और ट्रैफिक की चाल देर रात तक सुस्त बनी रही। कई जगह बिजली के तार टूटने और पेड़ उखड़ने से बिजली गुल हो गई, जिससे फाइव स्टार होटलों सहित आधी दिल्ली में अंधेरा छा गया। चांदनी चौक इलाके में मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों की मौत हो गई वे बारिश के कारण गिरे बिजली के एक तार की चपेट में आ गए। चांदनी चौक इलाके में बिजली का खंभा गिरने से दो और लोगों की मौत हो गई। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के झिलमिल कॉलोनी में भी बारिश के कारण दीवार का एक हिस्सा ढहने से एक महिला और उसके दो बच्चों की मौत हो गई। दीवार ढहने की एक और घटना विवेक विहार में हुई, जिसमें एक बुजुर्ग और एक बच्चे की मौत हो गई। दिल्ली में कल हुई बारिश के कई घंटे बीत जाने के बाद भी आईटीओ के आसपास अब तक पानी भरा हुआ है। इस सड़क से भारी ट्रैफिक गुजरता है।

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York