
वाशिंगटन - साइंसदान लगभग एक सदी से भरोसा दिलाते आ रहे हैं कि उड़न-कार का अविष्कार बहुत जल्द होने वाला है। लेकिन, ट्रैफिक जाम के बीच एकदम से उड़ निकलने का आनंद और वायुमार्ग से गंतव्य तक पहुंचने की बात अब चरितार्थ होने जा रही है। अमेरिका की एयर अथारिटी ने एक हल्के विमान टैराफूजिया ट्रांजिशन को खास तौर पर इसके वजन को लेकर मंजूरी दे दी है। यह अपने पंख समेट कर कानूनी रूप से सड़क पर दौड़ सकता है। इसका जल्द ही उत्पादन शुरू होने वाला है।
यदि ट्रैफिक न हो तो टैराफूजिया ट्रांजिशन किसी भी लंबी सीधी सड़क से उड़ान भर सकता है। कारों में एयर बैग जैसे कुछ सेफ्टी फीचर होते हैं जिनकी वजह से इन्हें हल्के विमान की श्रेणी में नहीं रखा जा सकता था। लेकिन टैराफूजिया ट्रांजिशन को इन वजनी चीजों से छूट दे दी गई है। इसलिए ये सड़क पर चलने के अलावा हवा में भी उड़ सकती है।
इसे उड़ाने के लिए ड्राइवर को सिर्फ 20 घंटे का फ्लाइंग का अनुभव होना चाहिए। यह अनुभव लेने के बाद आपको इसे खरीदने के लिए सिर्फ 1, 29,000 पाउंड यानी करीब 90 लाख रु. चाहिए। निर्माताओं को उम्मीद है कि वे 2011 तक इसकी डिलीवरी कर देंगे |
वहां जब ये सैकेंड हैंड बिकने लगें तो दिल्ली भेज दो...ब्लू लाइन बस वाले ख़रीद लेंगे इन्हें ख़ुशी-ख़ुशी.. यहां के ट्रफ़िक को देखते हुए इनकी सख़्त ज़रूरत है
ReplyDelete