Friday, July 16, 2010

वार्ता के लिए तैयार नहीं था भारत : क़ुरैशी


पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद क़ुरैशी ने भारत-पाकिस्तान वार्ता के संदर्भ में कहा है कि ‘भारत बातचीत के लिए ज़हनी तौर पर तैयार नहीं था.’

गुरुवार को विदेश मंत्री स्तर की बातचीत के बाद इस्लामाबाद में अपने विचार व्यक्त करते हुए विदेश मंत्री क़ुरैशी ने कहा, 'मैं पूरे अधिकार के साथ पाकिस्तान का नेतृत्व कर रहा था और पाकिस्तान के नेतृत्व को मुझ पर विश्वास था. मैं सभी मुद्दों पर बातचीत के लिए तैयार था...मुझे आश्चर्य है कि जब बात हो रही थी तो मैंने एक बार भी अपने नेतृत्व से बात नहीं की लेकिन भारतीय प्रतिनिधिमंडल बार-बार दिल्ली फ़ोन कर निर्देश ले रहा था....."

क़ुरैशी ने आगे कहा, "मैं समझता हूँ कि भारतीय विदेश मंत्री एसएम कृष्णा की सोच सकारात्मक है और वे चाहते हैं कि बात आगे बढ़े लेकिन हो सकता है कि उनके सामने कोई दिक्कतें हैं....मैं समझता हूँ कि भारत बातचीत के लिए ज़हनी तौर पर तैयार नहीं था."

पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने बताया, "इस बातचीत में भारत कुछ मुद्दों पर बातचीत करना चाहता था और मैं समझता हूँ कि शांति वार्ता में सभी मुद्दों पर बात करनी चाहिए." उनके अनुसार, "पाकिस्तान की ओर से कोई अड़चन नहीं थी….भारत बातचीत को आगे नहीं बढ़ाना चाहता था और न ही उसके पास कोई रोड मेप था…"


: न्यूज़लाइन एजेंसीज़

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York