
दुबई - ‘व्हेयरएबाउट्स’ उपनियम पर मतभेद के बाद आईसीसी ने वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी (वाडा) से करार तोड़कर क्रिकेटरों के लिए खुद ही, अपना एंडी डोपिंग कोड बना लिया है । इसके साथ ही क्रिकेटरों को अब किसी को अपना महीनों पहले का कार्यक्रम नहीं बताना पड़ेगा ।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की हाल ही में सिंगापुर में हुई बैठक में एंटी डोपिंग कोड पर चर्चा की गई थी । इसके बाद इसे अंतिम रूप देकर आईसीसी ने इसकी कापी सभी सदस्य क्रिकेट बोर्डे को भेज दी है । माना जा रहा है कि इससे सभी क्रिकेट बोर्ड सहमत हैं और यह 1 अगस्त से लागू हो सकता है ।
कोड के मुताबिक, क्रिकेट बोर्डे को अपने शीर्ष 11 खिलाड़ियों (5 बल्लेबाज, 5 गेंदबाज, 1 विकेटकीपर) को डोप टेस्ट के लिए नामांकित करना होगा । सामान्य परिस्थितियों में डोप टेस्ट क्रिकेट सीरीज जारी रहने के दौरान ही लिए जाएंगे । कोड के मुताबिक, चार में से कोई एक कारण होने पर संबंधित क्रिकेट बोर्ड को खिलाड़ी के रोज के कार्यक्रम की जानकारी देनी होगी ।
1 - यदि खिलाड़ी डोप टेस्ट में पॉजिटिव पाया जा चुका हो ।
2 - दो या अधिक देशों की सीरीज होने पर बोर्ड खिलाड़यों की प्रस्तावित यात्रा, ठहरने, अभ्यास के स्थान की जानकारी देगा ।
2 - दो या अधिक देशों की सीरीज होने पर बोर्ड खिलाड़यों की प्रस्तावित यात्रा, ठहरने, अभ्यास के स्थान की जानकारी देगा ।
3 - यदि कोई खिलाड़ी चोटग्रस्त होने या इलाज के कारण 90 दिनों से ज्यादा क्रिकेट से दूर रहे ।
4 - यदि कोई खिलाड़ी डोप टेस्ट के लिए उपलब्ध न हो और इसके बाद तीन महीने तक टीम में न चुना जाए ।
4 - यदि कोई खिलाड़ी डोप टेस्ट के लिए उपलब्ध न हो और इसके बाद तीन महीने तक टीम में न चुना जाए ।
आईसीसी के खुद ही एंटी डोपिंग कोड बनाने के निर्णय को भारतीय क्रिकेटरों की जीत के रूप में माना जाएगा ।
भारतीय क्रिकेटरों ने ही वाडा के ‘व्हेयरएबाउट्स’ उपनियम को अपनी निजता का हनन और सुरक्षा के लिए खतरनाक बताकर इसका विरोध किया था । बीसीसीआई के भी अपने खिलाड़ियों के पक्ष में उतरने के बाद आईसीसी को वाडा से दोबारा बात करनी पड़ी । सहमति नहीं बनने पर आईसीसी ने खुद की नियमावली बनाना ही उचित समझा ।
भारतीय क्रिकेटरों ने ही वाडा के ‘व्हेयरएबाउट्स’ उपनियम को अपनी निजता का हनन और सुरक्षा के लिए खतरनाक बताकर इसका विरोध किया था । बीसीसीआई के भी अपने खिलाड़ियों के पक्ष में उतरने के बाद आईसीसी को वाडा से दोबारा बात करनी पड़ी । सहमति नहीं बनने पर आईसीसी ने खुद की नियमावली बनाना ही उचित समझा ।
: न्यूज़लाइन स्पोटर्स डेस्क
No comments:
Post a Comment