
नोएडा - ग्रेटर नोएडा के दादर इलाके में एक 12वीं कक्षा की छात्रा का आल्टो कार में अपहरण करने के बाद तीन लोगों ने गैंगरेप किया। लड़की के साथ गैंगरेप करने वालों में उसका एक पड़ोसी भी शामिल है। फिलहाल तीनों आरोपी फरार हैं । आरोपियों ने इस घटना को अजाम देकर उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था की धज्जियां उडा दी हैं । मामले का खुलासा तब हुआ जब पीड़ित लड़की गुरुवार दोपहर स्वयं नोयडा पुलिस अधीक्षक के दफ्तर पुहंची ।पीड़ित लड़की ने पुलिस को बताया कि बुधवार को वो अपनी कोचिंग से लौट रही थी तभी तीन लोगों ने आल्टो कार में उसका अपहरण किया और एकांत में ले जाकर बारी-बारी से उसका रेप कर डाला । लड़की ने पुलिस को बताया कि वो वेहोश हो गई थी और अगले दिन गुरुवार को होश आने पर वो सबसे पहले पुलिस के दफ्तर पहुंची ।
फिलहाल तीनों आरोपी फरार हैं और पुलिस ने आईपीसी की धारा 376जी (गैंगरेप) और 364 (अपहरण) और अन्य धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है ।
No comments:
Post a Comment