
मंगलवार की सुबह उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में अज्ञात हमलावरों ने एक सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल के प्रधानाचार्य की ताबड़तोड़ गोलियां दाग के हत्या कर दी। इंस्पेक्टर ए० के० तिवारी ने बताया कि 58 वर्षीय देवी प्रसाद पाण्डेय, बापू इन्टर कालेज में कार्यरत थे, और सुबह उनके लालगंज स्थित घर के बाहर उन्हे गोलियां मारी गईं। हमलावरों की तलाश शुरु कर दी गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कम से काम पांच हमलावरों ने देवी प्रसाद पाण्डेय पर हमला किया था।

No comments:
Post a Comment