
ढाका. बंगलादेश के पहाड़ी जिलों कॉक्स बाजार और बांदरवन में भारी बारिश के चलते हुई दुर्घटनाओं में कम से कम 46 लोगों की मौत हो गई और सेना के सात जवान लापता हो गये हैं। सूत्नों के अनुसार कल रात से शुरू हुई भारी बारिश आज सुबह तक जारी रही।
इस दौरान कॉक्स जिले के विभिन्न स्थानों पर मिट्टी धंसने के कारण 19 लोगों की मौत होने और सेना के सात जवानों के लापता होने की सूचना है। कॉक्स बाजार के उपायुक्त गियासुद्दीन अहमद ने बताया कि तेकनफ उपजिले में 13 और उखिया उपजिले से छह लोगों के शव मलबे से बरामद किये गये हैं।
उखिया उपजिला अधिकारियों ने बताया कि रहमातर बील क्षेत्न में मिट्टी धंसने के कारण तीन मकान ढह गये। मकानों के मलबे से छह शव बरामद किये गये हैं। रामू सैन्य शिविर में भूस्खलन के कारण शिविर क्षतिग्रस्त हो गया जिसके बाद से सात जवानों की कोई खोज खबर नहीं है।

No comments:
Post a Comment