जापान की दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी सुजुकी ने भारत में अपनी सबसे महंगी दो सुपरबाइक पेश कर दी है। सुजुकी ने भारतीय बाजार में हाल ही में ‘सुजुकी जीएसएक्स-आर1000’ और ‘सुजुकी बेंडिट-1250 एस’ उतारी। सुजुकी की नई मोटरसाइकिल ‘जीएसएक्स-आर1000’ की कीमत 12.75 लाख रुपए है। इसमें 1000 सीसी का इंजन लगा है। इसके अलावा सुजुकी ने भारतीय बाजार में एक और सुपरबाइक ‘बेंडिट-1250एस’ भी उतारी है। इसकी कीमत 8.5 लाख रुपए है। इसमें 1255 सीसी का इंजन लगा है।

No comments:
Post a Comment