
कोलकाता : ज्ञानेश्वरी एक्प्रेस हादसे के मामले में सीबीआई ने आरोपियों के खिलाफ जानकारी मुहैया कराने वाले को एक लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की है | सीबीआई और राज्य पुलिस संयुक्त रूप से इस दुर्घटना की जांच में लगी हुई है |
पश्चिमी मिदनापुर के एसपी मनोज वर्मा ने बताया कि रेल हादसे की जांच के लिए कमिटी बना ली गयी है. पुलिस संत्रास विरोधी जन कमिटी के तीन नेताओं उमाकांत महतो, बापी महतो और ओशत महतो पर पुलिस और सीबीआइ को शक है |
इस बाबत इलाके में इनके नाम से पोस्टर चिपका दिये गये हैं और इनके संबंध में किसी भी तरह की जानकारी देने वाले को एक लाख रुपये इनाम के रूप में दिये जाऎंगे | पोस्टर अंग्रेजी समेत बांग्ला और ओलचिकी लिपी में भी बनवाये गये हैं | सीबीआई ने इस बाबत प्रेस विज्ञप्ति भी जारी कर दी है. साथ ही इन आरोपियों के मामले में सूचना देने वालों का नाम गुप्त रखने की बात भी कही है |
ग़ौरतलब है कि पिछले दिनों प.बंगाल में ज्ञानेश्वरी एक्प्रेस दुर्घटना मेंतकरीबन 160 लोग मारे गये थे | राज्य सरकार ने इसे नक्सलियों की करतूत बताया था. जबकि पुलिस संत्रास विरोधी जन कमिटी के प्रवक्ता ओशत महतो ने इसके पीछे उनके संगठन का हाथ होने के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था |
: न्यूज़लाइन एजेंसीज़

No comments:
Post a Comment