
लंदन. विस्फोटकों में दिलचस्पी, ब्रिटेन के एक बच्चे को बेहद भारी पड गई । उसने ऑनलाइन शॉपिंग साइट "ई-बे" से विस्फोटक खरीदकर, घर पर ही बम बना डाला। बालक को तीन साल के लिए निगरानी में भेजा गया है। बालक ने "ई-बे" पर अपनी मां के अकाउंट से यह खरीदारी की थी ।
पुलिस ने जब 190 किलोमीटर दूर स्टैफोर्डशायर स्थित उसके घर पर छापा मारा तो बेडरूम में नुकीली कीलें, स्क्रू और विस्फोटक मिले। बालक ने एक पाइप में पटाखे बांधकर उसे पास के पेट्रोल पंप के टैंक में छिपा दिया था। बालक के घर से दक्षिणपंथी भड़काऊ साहित्य और नाजी शासनकाल के एलबम भी मिले ।
घर के कंप्यूटर पर पुलिस को वे सभी बातें दर्ज पाई गईं, जो ई-बे के विक्रेताओं और बालक के बीच हुई थीं। विक्रेताओं ने ही बालक की मंशा पर शक जताते हुए पुलिस को खबर दी थी। कोर्ट ने बालक को समाज के लिए खतरनाक बताते हुए उसे तीन साल तक निगरानी में रखने के निर्देश दिए हैं ।
: न्यूज़लाइन एजेंसीज़

jamana tarakki kar raha hai to bachche kyo nahi karenge sir
ReplyDeletearganik bhagyoday .blog spot .com